एक्सप्लोरर
बॉलीवुड किस्सा: इस एक्टर से अफेयर के चलते माधुरी को साइन करना पड़ा था 'नो प्रेग्नेंसी कॉन्ट्रैक्ट'...जानिए बेपनाह इश्क के बावजूद क्यों टूटा रिश्ता
Madhuri Dixit Love Life: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की वो हसीना है. जिनपर ना सिर्फ उस दौर में दर्शक फिदा होते थे. बल्कि आज भी उनकी खूबसूरती के लाखों कायल हैं. यहां हम आपको उनका दिलचस्प किस्सा बताएंगे.
माधुरी दीक्षित ने अपने सालों के लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को अनेकों सुपरहिट और यादगार फिल्में दी हैं. ऐसे में उनसे जुड़े कई किस्से और कहानियां बॉलीवुड गलियारों में सुनन को मिलती रहती हैं. आज इन्हीं में से एक बेहद दिलचस्प किस्सा हम आपके लिए निकालकर लाए हैं. जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
1/6

दरअसल आज भले ही माधुरी दीक्षित श्रीराम नेने के साथ शादी करके एक सेटल लाइफ जी रही हो, लेकिन एक वक्त था जब वो अपने एक्टिंग करियर में एक्टर संजय दत्त को दिल दे बैठी थी. धीरे-धीरे संजय भी एक्ट्रेस के दीवाने बन गए और दोनों के प्यार के चर्चे शुरू हो गए.
2/6

धीरे-धीरे संजय और माधुरी के अफेयर का एक्ट्रेस एक्टिंग करियर पड़ने लगा. ऐसे में जब माधुरी फिल्म ‘खलनायक’ की शूटिंग कर रही थी तो सुभाष घई ने उनसे नो प्रेग्नेंसी क्लॉज साइन करवाया था.
3/6

क्योंकि सुभाष घई को डर सता रहा था कि अगर माधुरी ने ये फिल्म बीच में छोड़ दी और उनके पैसे डूबे जाएंगे. हालांकि माधुरी ने बिना किसी झिझक के साथ वो क्ल़ॉज साइन कर दिया था.
4/6

‘खलनायक’ में माधुरी के साथ संजय दत्त और जैकी श्रॉफ नजर आए थे. तीनों की फिल्म काफी हिट भी हुई थी. इसी फिल्म के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ चुका था. लेकिन फिर जब संजय पर टाडा केस लगा तो माधुरी ने उनसे खुद को अलग कर लिया और दोनों का रिश्ता टूट गया.
5/6

फिर कुछ सालों बाद माधुरी ने अपने करियर के पीक पर श्रीराम नेने से शादी कर ली. आज ये कपल दो बेटों के पेरेंट्स हैं.
6/6

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी को आखिरी बार अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘टोटल धमाल’ में देखा गया था. इन दिनों एक्ट्रेस डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज की भूमिका निभा रही हैं.
Published at : 25 Feb 2024 07:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























