एक्सप्लोरर
जब शूटिंग के बीच अभिषेक बच्चन को डांटने पहुंचे थे शाहरुख खान, फिर बोले - ‘इनके बाप नहीं सिखा पाएं, तो मैं कौन हूं’
Happy New Year Film Kissa: इस रिपोर्ट में हम आपको फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का एक मजेदार किस्सा बताने वाले हैं. जो शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन से जुड़ा हुआ है.

बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान हिंदी सिनेमा में फैंस के सबसे फेवरेट स्टार हैं. इसलिए उनके बारे में हर छोटी से छोटी बात जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड रहते हैं. आज हम आपको एक्टर की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का एक किस्सा लाए हैं. जिसकी शूटिंग के दौरान उन्होंने अभिषेक बच्चन की एक हरकत पर बेहद चौंका देने वाली बात कही थी.
1/7

दरअसल ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फराह खान की फिल्म थी. जिसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण , अभिषेक बच्चन और बोमन ईरानी जैसे स्टार नजर आए थे. हालांकि बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद ये फिल्म पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी.
2/7

वहीं जब इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान पूरी टीम के साथ अमिताभ बच्चन के शो ‘केबीसी’ में पहुंचे थे. तो उन्होंने बिग बी के सामने इसकी शूटिंग का एक दिलचस्प किस्सा सभी के साथ शेयर किया था. जो अभिषेक बच्चन से जुड़ा हुआ था.
3/7

दरअसल शाहरुख खान ने बताया था कि, एक बार हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तो सेट पर काफी मस्ती चलती थी. लेकिन एक दिन फराह इस चीज से काफी परेशान हो गई.
4/7

एक्टर ने बताया कि एक दिन शूटिंग पर फरहा अभिषेक बच्चन और विवान शाह पर काफी गुस्सा हो गई थी. इसके बाद वो मेरे पास आई और मुझसे कहा कि मैं उनको समझाओ ताकि वो अपना काम पर ध्यान दे.
5/7

शाहरुख ने आगे कहा कि, मैंने फराह से कहा कि अरे यार ये बच्चे हैं, कोई बात नहीं समझ जाएंगे, तो फराह ने कहा कि नहीं नहीं शाहरुख आज तो तुम्हें इनसे बात करनी ही होगी. फिर मैंने भी सोचा कि ठीक है मैं बात कर लेता हूं.
6/7

एक्टर ने कहा कि, फराह के कहने पर मैं अभिषेक और विवान के पास गया. वहां जाकर जैसी ही मैं उनसे बात करने लगा तो पहले मैंने दोनों की तरफ देखा और फिर कुछ देर सोचा. फिर मुझे ये ख्याल आया कि जब इन्हें उनके बाप अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह की कुछ नहीं सिखा पाए तो फिर मैं कौन ही हूं. मैं इन्हें क्या कहूंगा.
7/7

शाहरुख खान की इस बात पर ना सिर्फ अभिषेक और विवान बल्कि अमिताभ बच्चन भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. वहीं ऑडियंस का पेट पकड़ पकड़कर हंसती हुई नजर आई थी.
Published at : 03 Oct 2024 03:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Regional Cinema
क्रिकेट