एक्सप्लोरर
Uorfi Javed Pics: उर्फी जावेद की लगी लॉटरी, इस डिजाइनर के इवेंट में हुईं इनवाइट,अंबानी फैमिली के कपड़े करते हैं डिजाइन
Uorfi Javed Pics: उर्फी जावेद के सितारे बुलंदी पर हैं. उनका फैशन सेंस न सिर्फ चर्चा में रहता है, बल्कि बड़े-बड़े डिजाइनर भी उन्हें इनवाइट करते हैं. इस बार उन्हें बड़े डिजाइनर का न्योता मिला.
उर्फी जावेद (Image Credit: Manav Manglani)
1/7

मुंबई में गुरुवार रात डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने अपने कलेक्शन का लॉन्च किया. जिसका नाम मेरा नूर है मशहूर है.
2/7

इस इवेंट में उर्फी जावेद भी पहुंचीं, उन्होंने अपने दिलकश अंदाज से महफिल लूट ली.
3/7

अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी इस इवेंट में महारानी लुक में चटख लाल रंग की साड़ी पहनकर पहुंची थीं.
4/7

उर्फी की इस साड़ी में गुलाबी रंग का कंट्रास्ट भी दिया गया था.
5/7

इस दौरान उर्फी के ब्लाउज के डिजाइन पर हर किसी की नजरें टिकी रहीं.
6/7

दरअसल, उनका ब्लाउज महरून कलर के अलग-अलग शेड्स के सितारों से डिजाइन किया गया था.
7/7

उर्फी ने अपने लुक को गोल्डन कलर के इयररिंग्स से कंप्लीट किया था. सिर पर ताज भी लगा रखा था.
Published at : 03 Mar 2023 10:05 AM (IST)
और देखें























