एक्सप्लोरर
'टस्क' से 'टाइटेन' तक ये फिल्में हैं इतनी डरावनी कि कांप जाएगी रूह, कमजोर दिल वाले ना देखें, जानें- ओटीटी पर कहां हैं अवेलेबल
Absurd Horror Movies: अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकिन हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जो आपके दिमांग को सुन्न कर देगीं. कमजोर दिल वाले ये फिल्में ना देखें.
डरावनी फिल्मों का मकसद अक्सर डराना होता है, लेकिन कुछ बेहद अजीब मोड़ ले लेती हैं, बेतुकी कहानियों को अपनाकर ऐसी कहानियां पेश करती हैं जो जितनी हैरान करने वाली होती हैं उतनी ही परेशान करने वाली भी होती हैं. अगर आप ऐसी बेतुकी डरावनी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं जो आपको रिएलिटी पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दें साथ ही आपकी रूह कंपा दें तो आज हम आपको यहां ऐसी मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
1/7

टस्क एक रियलिटी से परे और बेहद परेशान करने वाली हॉरर-कॉमेडी है जो इस जॉनर में बेतुकेपन का उदाहरण पेश करती है. हॉरर फिल्म एक पॉडकास्टर वालेस ब्रिटन (जस्टिन लॉन्ग) पर बेस्ड है. ये फिल्म डरावनी तो है ही साथ ही अजीबो-गरीब कॉमेडी से भी भरी है. इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
2/7

टाइटेन में एलेक्सिया (अगाथे रूसेल) की कहानी है जिसके साथ बचपन में एक कार एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी खोपड़ी में टाइटेनियम प्लेट फंस जाती है. फिर उसका व्हीकल्स के साथ असामान्य संबंध डेवलेप हो जाता है और उसकी लाइफ में एक अजीब मोड़ आता है. फिल्म की बेहूदगी तब चरम पर पहुंच जाती है जब एक कार के साथ इंटीमेट एनकाउंटर के बाद एलेक्सिया प्रेग्नेंट हो जाती है. जैसे-जैसे उसका शरीर अजीब और विचित्र तरीकों से बदलना शुरू होता है, वह अधिकारियों से बचने के लिए एक लापता लड़के, एड्रियन की पहचान अपना लेती है. इस हॉरर फिल्म को अमेजॉन पर देखा जा सकता है.
Published at : 18 Feb 2025 01:39 PM (IST)
और देखें























