एक्सप्लोरर
एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई, टॉप एक्ट्रेस संग किया काम लेकिन नहीं मिली पहचान, अब ‘हीरामंडी’ से छा गया है ये एक्टर
एक्टिंग की खातिर इस हीरो ने पढ़ाई तक छोड़ दी थी. फिर फिल्मों में ब्रेक मिला और इन्होंने कई टॉप एक्ट्रेस संग काम किया. हालांकि पहचान नहीं मिल पाई. अब ये हीरो भंसाली की 'हीरामंडी' से दिल जीत रहा है.
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ फाइनली रिलीज हो चुकी है. इसी के साथ भंसाली की इस सीरीज में एक बार फिर भव्य सेट और शानदार स्टारकास्ट दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. इस ग्रैंड सीरीज में तमाम कलाकार भी अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत रहे है. हालांकि इन सितारों की भीड़ के बीत ‘हीरामंडी’ के एक और स्टार की खूब तारीफ हो रही है और ये इंटरनेट के नए क्रश बन गए हैं.
1/8

ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि ताहा शाह बदुशा हैं. ताहा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आठ-एपिसोड की सीरीज हीरामंडी में ताजदार बलूच के किरदार में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
2/8

19 नवंबर 1987 को अबू धाबी में जन्मे ताहा शाह बदुशा शाह सिकंदर बदुशा के बेटे हैं और उनकी मां महनाज़ सिकंदर बदुशा हैं. उनके पिता ग्लासगो और एडिनबर्ग से एफ.आर.सी.एस. हैं और एक आर्थोपेडिक डॉक्टर भी हैं और उनकी मां, वाशिंगटन डी.सी. से एम.एससी और एमबीए, एक बायोकेमिस्ट थीं और अब एक एंटरप्रेन्योर हैं. उनका एक बड़ा भाई, आबिद टोरंटो यूनिवर्सिटी से लीड सिविल इंजीनियर है.
Published at : 03 May 2024 09:57 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स

























