एक्सप्लोरर
श्वेता बासु प्रसाद से लेकर रश्मि देसाई तक, ब्रेकअप के बाद इन अभिनेत्रियों ने किया गजब का ट्रांसफोर्मेशन
TV_Actress_Transformation_After_breakup
1/7

रिलेशनशिप में अलगावा हर किसी के लिए एक दुख स्थिति होती है. ये लोगों को निराश कर देता है और थका देता है. सारी इमोशनल एनर्जी छीन लेता है. ऐसा ही कुछ टीवी की दुनिया में का कर रही एक्ट्रेस के साथ भी हुआ. ब्रेकअप और तलाक जैसी चीजों ने उन्हें तोड़ दिया. जिससे वह अपनी खुद की देखभाल नहीं कर वाई. लेकिन जैसे ही वह इससे बाहर आईं उन्होंने अपने में बेहतरीन ट्रांसफोर्मेशन किया. यहां हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं.
2/7

मेघा गुप्ता ने पिछले साल अपने पति सिद्धार्थ कार्निक से अलग हो गई. वह गोवा में शिफ्ट हो गईं. मेघा योग करती हैं और एक हेल्दी लाइफ स्टाइल पर अमल करती हैं. उनका मेकओवर काबिले तारीफ है और उनके बीच की तस्वीरें सिजलिंग हैं.
Published at : 10 Aug 2021 07:07 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
ओटीटी

























