एक्सप्लोरर
शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट 'बेस्टेन' बंद होने पर क्यों खुश हैं पति राज कुंद्रा?सेलेब्स के लिए रखी शानदारी पार्टी
Shilpa Shetty Raj Kundra Closure Of Bastian: हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा की ओनरशिप वाला मुंबई का फेमस रेस्टोरेंट बेस्टेन की क्लोजर पार्टी रखी गई. रेस्टोरेंट बंद करने की पार्टी क्यों दी गई?
मुंबई के वर्ली में आलीशान रेस्टोरेंट-बेस्टेन का क्लोजर
1/7

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने साल 2016 में बेस्टेन रेस्टोरेंट को खोला था. अक्सर यहां सेलेब्स संडे ब्रंच के लिए फैमिली और फ्रेंड्स के साथ नजर आते थे. अब शिल्पा शेट्टी का ये रेस्टोरेंट बंद हो गया है. ऐसे में कुंद्रा फैमिली ने अपने खास दोस्तों के लिए रेस्टोरेंट के क्लोजर पर डिनर रखा. जिसमें जाहिर इकबाल और प्रियंक भी मौजूद रहे.
2/7

शिल्पा कुंद्रा और राज कुंद्रा की डिनर पार्टी में अंजिनी धवन भी मौजूद रहीं. अंजिनी इस दौरान शाइनी पिंक मिडी पहन कर आई थीं.
3/7

करण और शिल्पा का ये रेस्टोरेंट परमनेंटली इस वजह से बंद किया गया क्योंकि इसे री-डेवलेपमेंट के लिए दिया जा रहा है. ऐसे में आखिरी बार यहां डिनर पर भूमि पेडनेकर भी पहुंचीं.
4/7

भूमि के अलावा शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी शिल्पा शेट्टी की पार्टी में नजर आईं.
5/7

तो वहीं एपी ढिल्लन भी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट क्लोजर में पहुंचे.
6/7

सलमान खान को देखकर सभी की नजरें उनकी तरफ दौड़ने लगीं. सलमान तेजी से अपनी कार से उतरे और रेस्टोरेंट के अंदर चले गए.
7/7

शिल्पा के रेस्टोरेंट में डिनर पर पहुंचे सलमान का बाल्ड लुक इस दौरान काफी नोटिस किया गया.
Published at : 21 Aug 2023 06:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























