एक्सप्लोरर
इंडिया में कैसे हुई बिग बॉस की शुरुआत? होस्टिंग के लिए सलमान खान नहीं ये सुपरस्टार थे रिएलिटी शो के मेकर्स की पहली पसंद
A True Reason Behind Bigg Boss Came In India: सलमान खान का शो बिग बॉस आज इंडियन टेलीविजन का सबसे सक्सेसफुल शो है. लेकिन इस शो की शुरुआत हुई कैसे? ये किसके दिमाग की उपज है? जानिए..
पहले सलमान नहीं बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार होस्ट करने वाले थे बिग बॉस!
1/10

इंडियन टेलीविजन में बिग बॉस सुपरहिट रिएलिटी शो है. इस शो की रेटिंग्स भी बहुत हाई जाती है. इस शो के 16 सीजन बीत चुके हैं, ओटीटी पर भी इसका आगाज हो चुका है 2 सीजन ऑनलाइन आ कर सफल भी हो चुके हैं. तमाम अलग अलग भाषाओं में इस शो को देश भर में चलाया जा रहा है. अब मेन स्ट्रीम हिंदी में सलमान खान शो का 17वां सीजन जल्द लाने वाले हैं.
2/10

इस शो के होस्ट सलमान खान को यहां होस्टिंग करते हुए बहुत पसंद किया जाता है. इस शो को कई बड़े नाम होस्ट कर चुके हैं पर माना जाता है क जो मजा सलमान की होस्टिंग में आता है वो और किसी में नहीं. सलमान इस शो को साल 2010 से होस्ट कर रहे हैं.
3/10

उनसे पहले अमिताभ बच्चन और अरशद वारसी भी इस शो के होस्ट रह चुके हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी इस शो का एक सीजन होस्ट किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान से पहले मेकर्स की चॉइस शाहरुख खान थे. जी हां. इस बारे में सलमान खान ने खुद बताया था.
4/10

सलमान खान ने एक सीजन की लॉन्चिंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात बताई थी. सलमान ने कहा था- मेकर्स की पहली चॉइस मैं नहीं शाहरुख खान थे, लेकिन वे किसी प्रोजेक्ट में बिजी थे तो उन्होंने मना कर दिया. फिर ये मेरे पास आए.
5/10

सलमान ने इसके बाद एक के बाद एक 13 सीजन होस्ट किए. लेकिन आपने कभी सोचा कि इस टीवी रिएलिटी शो का कॉन्सेप्ट आखिर आया कहां से? ये कॉन्ट्रोवर्शियल शो किसके दिमाग की उपज रही?
6/10

दरअसल, शो बिग बॉस शो पश्चिमी देशों के टीवी शोज की कॉपी है. यूके बेस्ट टीवी रिएलिटी शो बिग ब्रदर की वजह से ये इंडिया में आया.
7/10

वहां शो पहले से हिट चल रहा था, लेकिन जब इंडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर के सीजन 5 में पहुंचीं तो इंडियन्स में भी शो को लेकर जिज्ञासा पैदा हुई.
8/10

उस शो में शिल्पा को नस्लवाद, रंगभेद जैसी चीजों का सामना करना पड़ा था.
9/10

तब इस शो से और कॉन्ट्रोवर्सी पैदा हुई थी. बाद में जब शिल्पा इस इंटरनेशनल शो की विनर घोषित हुईं तो इंडिया में भी इस शो का बाजार बनकर तैयार हो गया.
10/10

2005 में शिल्पा शो जीती थीं वहीं इंडिया में बिग बॉस का पहला सीजन उसके अगले साल बनाया गया. 2006 में इस शो को बिग बॉस के तौर पर इंडिया में लॉन्च किया गया. पहला सीजन अरशद वारसी ने होस्ट किया था. फिर शो को और चटपटा बनाने के लिए मेकर्स ने शिल्पा शेट्टी को बिग बॉस 2 का होस्ट बनाया था.
Published at : 22 Aug 2023 01:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
























