एक्सप्लोरर
शिखर धवन से लेकर युवराज सिंह तक, एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं ये पांच क्रिकेटर
Cricketers Who Debut In Bollywood: शिखर धवन से लेकर युवराज सिंह कई ऐसे पॉपुलर इंडियन क्रिकेटर्स हैं जो सिर्फ पिच पर बल्ला ही नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग से भी सबको क्लीन बोल्ड कर चुके हैं.
इंडियन क्रिकेट टीम में कई ऐसे बड़े नाम हैं, जो एक्टिंग की पिच पर भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसरा शिखर धवन तो हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगे.
1/7

युवराज सिंह ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पंजाबी फिल्म 'मेहंदी शगना दी' में काम किया था. उसके बाद उन्होंने 2008 में एनिमेटेड फिल्म 'जम्बो' में वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था.
2/7

हरभजन सिंह को तमिल फिल्म फ्रेंडशिप में फर्स्ट लीड के तौर पर देखा जा चुका है.
3/7

इसके अलावा हरभजन को मुझसे शादी करोगी, सेकेंड हैंड हसबैंड और भाजी इन प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है.
4/7

इरफान खान ने साउथ की फिल्म कोबरा से एक्टिंग में डेब्यू किया था.
5/7

कपिल देव को 'चैन कुली की मैन कुली' और 'मुझसे शादी करोगी' जैसी फिल्मों में कैमियो करते देखा जा चुका है. साथ ही कपिल खुद की बायोपिक '83' में भी नजर आ चुके हैं.
6/7

शिखर धवन ने बॉलीवुड में फिल्म डबल एक्सएल से कदम रखा था. फिर उन्हें टीवी शो बैटलग्राउंट में जज की भूमिका में देखा गया.
7/7

हाल ही में शिखर धवन को जैकलीन फर्नांडिस के संग म्यूजिक वीडियो 'बेसोस' में देखा गया. अब खबरें हैं कि वो हाउसफुल 5 में भी जैकलीन के संग एक सॉन्ग में नजर आने वाले हैं.
Published at : 30 May 2025 12:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























