एक्सप्लोरर
इस दिग्गज एक्टर के लिए लिखी गई थी ‘दीवार’, जानें फिर कैसे फिल्म ने चमकाई अमिताभ बच्चन की किस्मत
Deewar Film Kissa:'दीवार' अमिताभ बच्चन के करियर की वो फिल्म थी. जिसने उनकी ऐसी किस्मत चमकाई कि आज वो मेगास्टार कहलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक के खिताब से नवाजा जाता है. करोडों लोग बिग बी के फैन हैं और पांच दशक के करियर के बावजूद वो आज भी उसी शिद्दत से अपनी उम्दा एक्टिंग के जरिए दर्शकों का मन जीत रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बंपर हिट्स दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस फिल्म के जरिए उन्होंने पहली बार सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया उस फिल्म के लिए वो पहली पसंद नहीं थे. एक स्टार ने इनकार किया तो बिग बी की किस्मत ने करवट ली थी. आज आपको बताएंगे यही दिलचस्प किस्सा.
1/7

साल 1975 में रिलीज हुई दो फिल्मों ने अमिताभ बच्चन के करियर का रुख पलटकर रख दिया था. ठप होते करियर से परेशान बिग बी को शोले और दीवार ने जो कामयाबी दी वो आज भी फिल्मी दुनिया में मील का पत्थर मानी जाती हैं. एक फिल्म में जय और वीरु ने सबको चौंका दिया तो दूसरी में अमिताभ के एंग्री यंगमैन वाले किरदार को आज भी लोग याद करते हैं.
2/7

खास बात ये कि अमिताभ बच्चन अपनी इन्हीं दोनों फिल्मों शोले और दीवार के लिए डायरेक्टर्स की पहली पसंद नहीं थे. एक एक्टर ने इन फिल्मों को इनकार किया तो ये अमिताभ बच्चन की झोली में आ गिरीं और आगे की कामयाब कहानी हर फिल्मप्रेमी जानता है.
Published at : 01 Sep 2024 08:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स

























