एक्सप्लोरर
कभी बैंक खाता था खाली और सिर पर कर्ज, आज आवाज के दम पर बना ली करोड़ों की प्रॉप्रटी, पहचाना ?
Guess Who: आज हम आपको उस एक्टर से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्होंने टीवी से निकलकर बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाई. आज वो अपनी एक्टिंग के साथ अपनी आवाज के लिए भी जानी जाते हैं.
फिल्मों में बंपर हिट्स की बात होगी तो प्रभास की ‘बाहुबली’ पहली कतार में शामिल होगी. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की बल्कि दर्शकों की भी फेवरेट फिल्म्स में शुमार है. लेकिन खास बात ये कि इस फिल्म में प्रभास की जिस दमदार आवाज और शानदार डायलॉग डिलिवरी के दर्शक दीवाने हैं वो आवाज किसकी है. आज हम इसी एक्टर के बारे में आपको बताएंगे जिसके प्रभास के बाहुबली वाले किरदार को अपनी आवाज से और ज्यादा दमदार बना दिया. बात कर रहे हैं एक्टर और वॉयस आर्टिस्ट शरद केलकर की.
1/7

मध्य प्रदेश के ग्वालियरल में पैदा हुए शरद केलकर ने एक छोटे शहर मुंबई नगरी में कामयाबी तक का सफर काफी संघर्षों के साथ पूरा किया है. मार्केटिंग से एमबीए करने वाले शरद केलकर का मन एक्टिंग में ही बसा था तो उन्होंने यहीं आगे बढ़ने का फैसला किया. शरद केलकर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के छोटे पर्दे से की.
2/7

शरद केलकर ने दूरदर्शन के सीरियल ‘आक्रोश’ के जरिए एक्टिंग करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने वो ‘भाभी’, ‘रात होने को है’, ‘सीआईडी’ और ‘उतरन’ समेत दर्जनभर टीवी सीरियल्स में दमदार किरदार निभाकर घर-घर तक अपनी पहचान बनाई.
Published at : 05 Oct 2024 06:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
























