एक्सप्लोरर
इस फिल्म के किरदार से बेहद डर गए थे सलमान खान, जानें क्यों दी थी कभी फॉलो ना करने की सलाह
अपनी इस फिल्म के इस किरदार से खुद सलमान को भी डर लगने लगा था और उन्होंने फैन्स से कभी इस किरदार को फॉलो ना करने की सलाह दी थी.
सलमान खान आज के दौर में मेगास्टार का दर्जा हासिल कर चुके हैं. पहले दबंग और फिर टाइगर सीरीज की फिल्मों से सलमान खान एक्शन स्टार के तौर पर बॉलीवुड में दबदबा कायम कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी फिल्मों का एक किरदार खुद दबंग खान को डरा चुका है. जानिए फिल्म का नाम और उसका दिलचस्प किस्सा...
1/7

सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस चीज का खुलासा किया था. सलमान ने बताया था कि कैसे करीब दो दशक पहले निभाए इस किरदार से खुद उनको भी डर लगने लगा था. खास तौर से ये किरदार सलमान को कभी पसंद भी नहीं आया था.
2/7

दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की कमबैक फिल्म मानी जाने वाली ‘तेरे नाम’ का किरदार ‘राधे’ था. सलमान ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझे इस रोल से डर लगने लगा था.
Published at : 08 Aug 2024 08:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























