एक्सप्लोरर
हिंदी सिनेमा के ये मशहूर चेहरे कभी बने थे जेल के कैदी, जानिए क्या था मामला
Bollywood Actors In Jail: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स और ऑन स्क्रीन प्रेजेंस से ऑडियंस के दिल में जगह बनाई. लेकिन इनमें से कुछ एक्टर जेल की हवा भी खा चुके हैं.
हिंदी सिनेमा जगत बाहर से जितनी स्टाइलिश और चमक–धमक वाली लगती है अंदर से उतनी ही गहरी है. इस इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनका नाम विवादों में घिरा रहा और इस वजह से इन्हें जेल भी जाना पड़ा. जानिए कौन हैं वो 7 एक्टर्स जिन्हें गंभीर आरोपों के वजह से जेल की हवा खानी पड़ी.
1/8

सलमान खान का नाम अक्सर विवादों में रहा. उनसे कई बार ऐसी गलतियां हुई जिसके वजह से उन्हें अपराधिक मामलों का शिकार होना पड़ा. 1998 में 'हम साथ साथ हैं' के शूटिंग के दौरान अभिनेता ने फिल्म के टीम के साथ 2 काले हिरणों का शिकार किया था. हिरणों को गोली मारने के मामले में अप्रैल 2018 में उन्होंने पांच साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन एक्टर एक ही दिन जेल में रहे और अगले दिन उन्हें छोड़ दिया गया. इसके अलावा हिट एंड रन और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में भी उनका नाम काफी सालों तक जुड़ा रहा लेकिन बाद में वो बरी हो गए.
2/8

संजू बाबा के नाम से मशहूर एक्टर संजय दत्त का भी नाम कई सालों तक विवादों में घिरा रहा. 1993 में उन्हें कई आपराधिक मामलों के लिए गिरफ्तार किया गया. अभिनेता पर ये आरोप लगे कि उनका अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन है और उन्हें गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में टाडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. संजय दत्त को 16 महीने के लिए जेल भेजा गया. इसके लिए लंबा केस चला और फिर 2006 में उन्हें गिरफ्तार किया गया लेकिन वो 1 साल बाद रिहा हो गए. बाद में संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई गई.
Published at : 05 Jul 2025 12:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























