एक्सप्लोरर
28 सालों से Salman Khan के साथ साये की तरह रहते हैं बॉडीगार्ड शेरा, सुपरस्टार्स से लेते हैं इतनी मोटी सैलरी कि जानकर उड़ जाएंगे होश
Salman Khan Bodyguard Shera: पिछले 28 साल से सलमान खान की सिक्योरिटी में शैरा तैनात हैं. वे हर पल बॉलीवुड के सुल्तान के साथ साये की तरह रहते हैं. ऐसे में एक्टर भी शेरा को काफी मोटी सैलरी देते हैं.
सलमान खान के साथ साये की तरह रहते हैं बॉडीगार्ड शेरा
1/10

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा के काफी क्लोज हैं. शेरा भी पिछले 28 वर्षों से हर सुख-दुख में सलमान के साथ खड़े रहे हैं.
2/10

बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान तो लग्जरी लाइफ जीते ही हैं वहीं उनके बॉडीगार्ड शेर का लाइफ स्टाइल भी कम आलीशान नहीं है.
3/10

शेरा उर्फ गुरमीत सिंह जॉली की सैलरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान उन्हें हर महीने सैलरी के तौर पर 15 लाख रुपये देते हैं.
4/10

शेरा की मासिक सैलरी के हिसाब से वे सलाना के 2 करोड़ रुपये कमाते हैं.
5/10

बता दें कि शेरा एक सिक्योरिटी एजेंसी के भी मालिक हैं. इसके अंडर वे बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स को सिक्योरिटी मुहैया कराते हैं.
6/10

शेरा मोटी सैलरी पाते हैं तो लग्जरी लाइफस्टाइल भी जीते हैं. शेर के पास कई एक्सपेंसिल गाड़ियां और सुपरबाइक्स हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास महिंद्रा थार, कावासाकी सुपरबाइक और बीएमडबल्यू जैसी महंगी गाड़ी भी है.
7/10

बताया जाता है कि 1995 में सोहेल खान ने सलमान के विदेशी टूर के लिए शेरा की कंपनी की सर्विस मांगी थी. इसके बाद सोहेल ने एक बार शेरा को ऑफिस बुलाया था और इस दौरान उन्होंने शेरा से कहा कि 'तू ही सलमान भाई के साथ बाहर शोज पर सिक्योरिटी के लिए जाया करेगा.'
8/10

शेरा की वफादारी और काम से सलमान खान इतना इम्प्रेस हुए कि उन्होने उसे हमेशा के लिए अपने साथ रख लिया और तबसे वह सलमान खान की फैमिली का ही हिस्सा बन गए हैं.
9/10

बता दें कि सलमान खान के बॉडीगार्ड बनने से पहले शेरा विल स्मिथ, जस्टिन बीबर, जैकी चैन, माइक टायसन और माइकल जैक्सन सहित कई अन्य इंटरनेशन सेलेब्स की भी सिक्योरिटी संभाल चुके हैं.
10/10

साल 1998 से सलमान खान और शेरा की बॉन्डिंग अटूट रही है. उनका ये साथ अभी तक कायम है.
Published at : 06 Sep 2023 11:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























