एक्सप्लोरर
Ravi- Eka Engagement: सुर्ख लाल साड़ी में मंगेतर संग पहुंचीं अदिति राव हैदरी, ये स्टार्स भी हुए शामिल
Ravi Bhagchandka Eka Lakhani Engagement: रविवार की शाम रवि भागचंदका और एका लखानी ने अपनी सगाई की ग्रैंड पार्टी रखी. जिसमें उनके खास दोस्तों के अलावा बॉलीवुड और साउथ के भी कई सेलेब्स पहुंचे.
फिल्ममेकर रवि भागचंदका आज यानि 18 अगस्त को फैशन डिजाइनर एका लखानी संग सगाई कर रहे हैं. दोनों की सगाई का मुंबई में शानदार फंक्शन रखा गया. जिसमें अदिति राव हैदरी समेत बी-टाउन के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए. नीचे देखिए तस्वीरें....
1/7

रवि भागचंदका और एका लखानी की सगाई रविवार की शाम मुंबई में हो रही है. जिसमें ये कपल रॉयल लुक में नजर आया.
2/7

एका लखानी ने अपनी सगाई के लिए व्हाइट कलर का हैवी वर्क वाला खूबसूरत अनारकली सूट चुना. वहीं रवि भी इस दौरान अपनी होने वाली दुल्हन की मैचिंग आउटफिट में दिखे.
Published at : 18 Aug 2024 07:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
























