एक्सप्लोरर
'तुम्ही देखो ना' की शूटिंग के दौरान ठंड से जम गई थीं रानी मुखर्जी , बोलीं- 'मुझे कार तक ले जाना पड़ा था'
Rani Mukerji On Shooting Song: रानी मुखर्जी अब कम फिल्मों में नजर आती हैं. लेकिन जब भी उनकी फिल्म आती है वह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है. रानी ने हाल ही में अपनी एक फिल्म का किस्सा शेयर किया है.
रानी मुखर्जी ने सुनाया किस्सा
1/6

रानी मुखर्जी ने राउंडटेबिल पर अपने एक गाने का एक्सपीरियंस बताया है. रानी ने बताया कि तुम्ही देखो ना गाने की शूटिंग के दौरान वह ठंड से जम गई थीं. उन्होंने माइनस 14 डिग्री टैंप्रेचर में शिफॉन की साड़ी पहनी थी.
2/6

इस दौरान करण जौहर भी वहां मौजूद थे. तब करण ने आलिया के तुम क्या मिले गाने की शूटिंग की के बारे में बात की थी. करण की बात पर रिएक्ट करते हुए रानी ने कहा- उस समय किसी ने उनसे नहीं पूछा था कि उन्हें ठंड तो नहीं लग रही थी.
Published at : 02 Jan 2024 04:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























