एक्सप्लोरर
रामायण में कौन निभा रहा है कौन-सा किरदार, जानें कास्ट से बजट तक की डिटेल
Ramayana Cast And Budget: फिल्म रामायण की पहली झलक सामने आ चुकी है. मेकर्स ने 2 मिनट 33 सेकंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर और यश की छोटी सी झलक देखने को मिल रही है.
नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. बता दें इस फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये है.इस फिल्म में वर्ल्ड क्लास वीएफएक्स टीम और ग्रैंड सेट देखने को मिलने वाला है.
1/15

नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. एक्टर की पहली झलक भी सामने आ चुकी है.
2/15

रामायण में साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली साई पल्लवी मां सीता का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी.
3/15

टीवी के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
4/15

रामायण में अरुण गोविल को आप राजा दशरश की भूमिका में देखेंगे.
5/15

रिपोर्ट के अनुसार रामायण में अमिताभ बच्चन जटायु की भूमिका में दिखाई देंगे.
6/15

लारा दत्ता को नितेश तिवारी की रामायण में कैकेकी की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा.
7/15

रामायण में काजल अग्रवाल को रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका में देखा जाएगा.
8/15

केजीएफ स्टार यश इस फिल्म में लंकापति रावण की भूमिका निभा रहे हैं.
9/15

आदिनाथ कोठारी को इस फिल्म में आप राम के भाई भरत की भूमिका में देखेंगे.
10/15

नितेश तिवारी की रामायण में सनी देओल को आप हनुमान की भूमिका में देखेंगे.
11/15

कुणाल कपूर रामायण फिल्म में इंद्र देव की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.
12/15

रामायण में इंदिरा कृष्णन को राम की मां कौशल्या की भूमिका में देखा जाएगा.
13/15

शीबा चड्ढा इस फिल्म में मंथरा की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
14/15

रकुल प्रीत सिंह रामायण में रावण की बहन शूर्पणखा की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
15/15

विवेक ओबेरॉय रामायण में शूर्पणखा के पति विद्युतजीव की भूमिका में दिखाई देंगे.
Published at : 03 Jul 2025 01:42 PM (IST)
और देखें






















