एक्सप्लोरर
Arun Govil Story: जब सेट पर सिगरेट पीते हुए पकड़े गए थे टीवी के ‘श्रीराम’, भड़के शख्स ने एक्टर को दी गालियां
Ramayan: जब अरुण गोविल ने 'रामायण' में भगवान श्रीराम का ऐसा रोल निभाया था तो हर कोई उन्हें सच में भगवान मान बैठा था. ऐसे में जब एक बार एक्टर सेट पर सिगरेट पीते पकड़े गए तो उन्हें खूब गालियां मिली थीं.
जानिए क्या हुआ जब सेट पर सिगरेट पीते हुए देखे गए अरुण गोविल
1/6

'रामायण' में अरुण गोविल को भगवान श्रीराम के किरदार में देखकर लोगों ने उन्हें सच में भगवान का दर्जा दे दिया था. इतना ही नहीं घर में लोग उनकी तस्वीर मंदिर में रखकर पूजा करने लगे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार अरुण को अपनी एक गलती की वजह से खूब गालियां सुननी पड़ी थीं.
2/6

अपनी इस गलती का खुलासा खुद अरुण गोविल ने ‘द कपिल शर्मा’ शो में किया था. एक्टर ने इस शो पर अपनी लाइफ के बारे में कई शॉकिंग खुलासे किए थे.
3/6

उन्होंने बताया था कि एक बार मैं एक तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए साउथ इंडिया में था. जिसमें मैं भगवान बालाजी का रोल निभा रहा था. तब मैंने नई-नई सिगरेट पीनी शुरू की थी. ऐसे में शूटिंग के बीच में मुझे सिगरेट की तलब लगी तो मैं एक कोने में जाकर सिगरेट पीने लगा.
4/6

इसी दौरान वहां से एक शख्स गुजर रहा था. जिसने मुझे सिगरेट पीते हुए देख लिया. उस वक्त वो मुझपर काफी गुस्सा हुआ और तमिल में कुछ बड़बड़ाते हुए वहां से निकल गया. लेकिन उसका फेस देखकर मुझे ये समझ आ गया था कि उसने मुझे गाली ही दी है.
5/6

फिर मैंने सेट पर एक सज्जन से उस शख्स की बात को ट्रांसलेट करने के लिए कहा तो उसने बताया कि वो ये कह रहा था कि, ‘ हम आपको भगवान मानते हैं और आप यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हैं.." उसकी इस बात का मुझपर इतना गहरा असर हुआ था कि मैंने फिर कभी भी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.
6/6

बता दें कि अरुण गोविल ने 1977 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'पहेली' से एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें असली फेम 'रामायण' से मिला था.
Published at : 02 Jun 2023 08:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट






















