एक्सप्लोरर
जब पर्दे पर ‘सीरियल किलर’ के रोल में नजर आई थीं बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीनाएं, हर किसी के उड़ गए थे होश
Actresses Serial Killer in Films: बॉलीवुड की कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस फिल्मी पर्दे पर खतरनाक सीरियल किलर का रोल प्ले निभा चुकी हैं. इन एक्ट्रेसेस के इस रूप को लेकर लोगों के पसीने छूट गए थे.
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने प्ले किए हैं सीरियल किलर के रोल
1/7

प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किया है. लेकिन फिल्म 'सात खून माफ' में उनका किरदार सबसे खतरनाक था. इस फिल्म में प्रियंका ने ऐसी महिला का रोल प्ले किया था जिसने अपने 7 पतियों का खून किया था. इस किरदार में प्रियंका को देखकर हर कोई हैरान रह गया था.
2/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म 'गुप्त' में निगेटिव रोल प्ले किया था. इस फिल्म में वे वन साइड लव के चलते लोगों का कत्ल करती थीं.स्क्रीन पर काजोल के इस रूप को देखकर हर किसी के होश उड़ गए थे.
3/7

उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म 'कौन है' में साइको किलर का रोल प्ले किया था. राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में उर्मिला को निगेटिव शेड्स में देखकर हर कोई हैरान रह गया था.
4/7

फिल्म ‘खलनायिका’ में अनु अग्रवाल ने सीरियल किलर का रोल प्ले किया था. वे फिल्म में जया प्रदा और जितेंद्र के घर में उनके बच्चे की देखभाल के लिए नैनी बनकर आती हैं और फिर वह जया प्रदा से अपने पति की मौत का बदला लेना चाहती हैं.
5/7

फिल्म 'कुछ तो है' में अनीता हंसनंदानी ने भी सीरियल किलर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में वे तुषार कपूर के प्यार में दिवानी दिखाई गई थीं और तुषार को पाने के लिए वे कई हत्याओं को अंजाम देती हैं.
6/7

कैटरीना कैफ ने 2008 में आई फिल्म 'रेस' में निगेटिव रोल प्ले किया था. कैटरीना को लेडी विलेन के रोल में देखकर फैंस हैरान रह गए थे.
7/7

फिल्म 'हैदर' में तबू ने काफी खतरनाक रोल प्ले किया था. इसके अलावा भी तबू ने कई फिल्मों में निगेटिव शेड्स प्ले किए हैं.
Published at : 11 May 2023 03:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























