एक्सप्लोरर
प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा तक... इन स्टार्स ने लुटाया Ranbir-Alia की बेटी Raha पर प्यार
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर ने बेटी के नाम का अनाउंसमेंट कर दिया है. रणबीर-आलिया ने बेटी का ‘राहा’ (Raha) रखा है.अब आलिया की बेटी के नाम 'राहा' पर बॉलीवुड सेलेब्स जमकर प्यार लूटी रहे हैं.
आलिया की बेटी पर सेलेब्स ने लुटाया जमकर प्यार
1/8

सोशल मीडिया पर राहा, रणबीर और आलिया के लिए बधाई संदेश आने शुरू हो गए. राहा की बुआ करीना कपूर खान ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "राहा कपूर क्या मैं आपको गोद में ले सकती हूं, इंतजार नहीं कर सकती." "राहा … सुंदर," फिल्म मेकर शशांक खेतान ने लिखा.
2/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने आलिया और रणबीर को बधाई देते हुए लिखा है- God Bless Raha
Published at : 25 Nov 2022 11:40 AM (IST)
और देखें

























