एक्सप्लोरर
Adipurush के 'राम' तिरुपति में लेंगे सात फेरे, Kriti Sanon डेटिंग की अटकलों के बीच Prabhas ने खुद बताया शादी का प्लान
Prabhas on his wedding plan: एक्टर प्रभास ने आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बताया कि वह कहां शादी करने वाले हैं. आपको बता दें कि कुछ समय से उनकी और कृति सेनन की अफेयर की चर्चा है.
प्रभास, कृति सेनन
1/8

मंगलवार की शाम को तिरुपति में प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के प्री-रिलीज लॉन्च इवेंट पर फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया. 16 जून को रिलीज होने वाली यह फिल्म रामायण पर आधारित है. फिल्म में प्रभास राघव और कृति जानकी के रोल में हैं.
2/8

पिछले कुछ समय से प्रभास और कृति के अफेयर की चर्चा भी खूब हो रही है. इन खबरों के बीच प्रभास ने लॉन्च के मौके पर बताया कि वह शादी कहां करेंगे.
Published at : 07 Jun 2023 01:19 PM (IST)
और देखें























