एक्सप्लोरर
Ponniyin Selvan ही नहीं बॉलीवुड की ये हिट फिल्में भी बुक से की गई अडेप्ट, लिस्ट में SRK की फिल्म भी है शामिल
Movies Adapted From Book: बॉलीवुड की कई फिल्में बुक से अडेप्ट की गई हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट भी रही हैं. चलिए यहां जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवी शामिल है.
बुक से अडेप्टेड की गई हैं कईं फिल्में
1/7

कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखा गया पोन्नियिन सेल्वन तमिल साहित्य के सबसे महान नॉवेल में से एक है. इसने 70 से ज्यादा सालों से ऑडियंस को मंत्रमुग्ध किया है. किताब के लिए ऐसा क्रेज है कि हर किरदार के लिए अलग-अलग फैन क्लब हैं. किताबों की 5 वॉल्यूम सीरीज के रूप में लॉन्च होने से पहले इसे 4 साल तक एक मैग्जीन में सीरियलाइज्ड किया गया था. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित दो पार्ट की फिल्म फ्रेंचाइजी ने अब नॉवेल के सभी कैरेक्टर को एक चेहरा दिया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्थी, जयम रवि, त्रिशा और अन्य सितारे हैं.
2/7

शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के एक रोमांटिक बंगाली नॉवेल देवदास पर हिंदी सिनेमा में तीन फिल्में बनी हैं. नॉवेल में देवदास, पारो और चंद्रमुखी की कहानी है. आखिरी फिल्म अडेप्टेशन संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के साथ किया था. वहीं अनुराग कश्यप ने अभय देओल के साथ कहानी को एक मॉडर्न टच दिया था.
Published at : 27 Apr 2023 04:21 PM (IST)
और देखें
























