एक्सप्लोरर
मंगेतर राघव चड्ढा संग महाकाल के दर्शन करने गईं Parineeti Chopra, माथे पर चंदन और गले में माला डाले नजर आया कपल
Parineeti Chopra Visit Mahakal Mandir : महाकाल के दर्शनों को परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा के साथ उज्जैन पहुंचीं. इस दौरान कपल भारतीय परिधान पहने नजर आए. परि-राघव ने इस बीच हर पारंपरिक चीजों का ध्यान रखा.
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा,
1/10

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. 13 मई को ही दोनों की सगाई हुई हैै. ऐसे में कपल देश भर के धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं.
2/10

खबरे हैं कि ये कपल 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. ऐसे में परिणीति और राघव शादी से पहले पवित्र स्थलों में माथा टेक रहे हैं.
3/10

महाकाल के मंदिर पहुंच कर परिणीति और राघव बाबा की आरती करते दिखे. सोशल मीडिया पर मंदिर के अंदर से ढेरों तस्वीरें सामने आईं जिसमें राघव अपने होने वाली पति संग पूजा अराधना करती दिखीं
4/10

राघव और परिणीति ने नंदी हाल से भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया.
5/10

चांदी द्वार पर परिणीति और राघव ने माथा टेका. इस दौरान दोनों गर्भगृह के दर्शन नहीं कर पाए.
6/10

मंदिर के पंडित के मुताबिक परिणीति बाबा महाकाल की परम भक्त हैं. पिछले साल 2022 में भी वे महाकाल आरती में शामिल हुई थीं.
7/10

बाबा महाकाल की अराधना करने के लिए परिणीति और राघव पारंपरिक परिधानों में पहुंचे. राघव पीली धोती और परिणीति पिंक साड़ी में नजर आईं
8/10

परिणीति और राघव को देखने के लिए इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई, पर कपल ने बहुत ही आराम से भगवान के दर्शन किए औऱ आरती में हिस्सा लिया.
9/10

परिणीति इस दौरान राघव के साथ महाकाल के दर्शन करते वक्त बहुत संतुष्ट नजर आईं
10/10

सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.
Published at : 27 Aug 2023 02:05 PM (IST)
और देखें























