एक्सप्लोरर
लीड एक्टर पर भारी पड़ गए ये सपोर्टिंग एक्टर, दमदार एक्टिंग से हीरो भी दी मात!
Side Role Best Actor: हिंदी सिनेमा के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने सपोर्टिंग रोल से लीड एक्टर की छुट्टी कर दी है. इस बीच हम आपके लिए ऐसे ही फेमस साइड रोल एक्टर की लिस्ट लेकर आए हैं.
सपोर्टिंग रोल के लिए मशहूर हैं ये फिल्म कलाकार
1/9

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने साइड रोल के जरिए ही लीड एक्टर को पीछे छोड़ दिया है. इस बीच हम आपके लिए ऐसे फेमस फिल्म एक्टर की सूची लेकर आए हैं जो सपोर्टिंग रोल में काफी दमदार नजर आते हैं.
2/9

सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने फिल्म 'स्त्री, लुका छिपी और पति, पत्नि और वो' में सपोर्टिंग रोल से खूब सुर्खियां बटोरीं.
3/9

फिल्म 'बरेली की बर्फी' में सुपरस्टार राजकुमार राव ने अपने बेहतरीन सपोर्टिंग रोल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
4/9

एक्टर पंकज त्रिपाठी की पहचान साइड रोल के कलाकार के रूप में बनी थी. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर, दबंग, फुकरे और स्त्री' जैसी तमाम फिल्मों में पकंज ने बताया है कि उनसे अच्छा साइड रोल और कोई कलाकार नहीं कर सकता है.
5/9

फिल्म 'स्त्री और भेड़िया' में अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत एक्टर अभिषेक बनर्जी ने खुद बतौर सपोर्टिंग रोल एक्टर साबित किया है.
6/9

दीपक डोबरियाल का नाम भी बॉलीवुड के फेमस सपोर्टिंग रोल एक्टर की इस सूची में शामिल होता है. फिल्म 'तन्नू वेड्स मन्नू, प्रेम रतन धन पायो और भेड़िया' जैसी तमाम फिल्मों में दीपक अपनी अदाकारी का जलवा बिखरे चुके हैं.
7/9

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब का रोल अदा कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साबित कर दिया था कि वह साइड रोल में भी लीड एक्टर की छुट्टी कर सकते हैं.
8/9

फिल्म 'हम्टी शर्मा की दुल्हनियां, बद्रीनाथ की दुल्हनियां और शेरशाह' में एक्टर साहिल वैद्य ने भी कमाल का साइड रोल किया है
9/9

फिल्म 'संजू' में यूं तो रणबीर कपूर ने कमाल की एक्टिंग की है, लेकिन साइड रोल में कमली का किरदार अदा कर विक्की कौशल ने महफिल लूटी ली थी.
Published at : 09 Dec 2022 03:02 PM (IST)
और देखें























