एक्सप्लोरर
ऋचा चड्ढा से शर्मिला टैगोर तक, साल 2025 में इंडस्ट्री में कई बदलाव चाहते हैं ये सितारे
Celebs in New Year 2025: कई सेलेब्स ने नए साल पर कई रेज्यूलेशन लिए हैं. वहीं कई सेलेब्स इस साल इंडस्ट्री में कई बदलाव चाहते हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन सा सितारा क्या बदलाव चाहता है.
साल 2025 की शुरुआत हो गई है. वहीं हर कोई साल के आगाज पर कई रेज्यूलेशन लेते हैं. कोई ज्यादा फिट रहने तो कोई ज्यादा एक्टिव रहने का रिज्योलूशन लेता है. वहीं कई अपने संस्थान या इंडस्ट्री में चेंज चाहते हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी खुलासा किया है कि आखिर वे इस साल फिल्म इंडस्ट्री में क्या बदलाव चाहते हैं.
1/7

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गर्ल्स विल बी गर्ल्स से एक्ट्रेस से प्रोड्यूस बनीं ऋचा चड्ढा का कहना है कि भारतीय फिल्म सीन को 'लेबल' से छुटकारा पाने की जरूरत है. ऋचा का कहना है कि, "एक निर्माता कहेगा, यह एक इंडिपेंडेंट फिल्म है. एक फाइनेंसर इसे फेस्टिवल फिल्म, मल्टीप्लेक्स फिल्म या ब्लॉकबस्टर कहेगा. पैरेलेल सिनेमा या महिला सेंट्रिक जैसी टर्म भी हैं. हर दिन कई नए जॉनर को इनवेंट किया जा रहा है."
2/7

रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर चाहती हैं कि दर्शक छोटी और इंडिपेंडेंट फिल्मों को सपोर्ट करें. इसे लेकर वह कहती हैं, "हम हर साल कहते हैं कि हमें अच्छी चीजें, नई चीजें चाहिए. इसलिए जब ये नई फिल्में आएंगी तो हमें उनका समर्थन करना चाहिए. एक बार दर्शक ऐसा करेंगे, तो इंडस्ट्री ऐसे और अच्छे सिनेमा बनाएगा."
Published at : 02 Jan 2025 11:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























