एक्सप्लोरर
पॉलिटिकल करियर के सिल्वर जुबिली पर नीना गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई, कहा– 'हमें आप पर गर्व है'
Pm Modi Work Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राजनीतिक करियर में 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्हें कई हस्तियों ने शुभकामनाएं दी. नीना गुप्ता ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए तारीफ की .
भारत के प्रधानमंत्री को राजनीति में आए अब 25 साल पूरे हो चुके हैं. मंगलवार को उन्होंने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. इसके बाद बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल की सिल्वर जुबिली की उन्हें बढ़ाई दी है.
1/7

बीते मंगलवार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राजनीतिक करियर के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इसी दिन उन्होंने साल 2001 में गुजरात में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. देश भर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं मिल रही हैं और खुद पीएम ने अपनी पुरानी यादें जनता के साथ शेयर कीं.
2/7

अब बॉलीवुड की वरिष्ठ अदाकारा नीना गुप्ता और एक्टर विनीत सिंह ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की है. नीना गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'प्रधानमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे पता लगा है कि देश के कई विभागों में तरक्की हो रही है और हमें उन पर गर्व है.' जबकि विनीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा बहुत अद्भुत रही है. उन्होंने कहा, 'मैं बनारस का रहने वाला हूं और मैंने अपने शहर को बदलते हुए देखा है'.
Published at : 08 Oct 2025 07:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























