एक्सप्लोरर
Yash Birthday: घर से भागने वाले लड़के की कहानी, जिससे भारतीय सिनेमा को मिला 'यश'
उन्हें न बैकग्राउंड से फर्क पड़ता है और न जगह से. उनका उसूल है, 'पावरफुल पीपुल्स मेक्स प्लेसेज पावरफुल.' डायलॉग भले ही 'केजीएफ 2' का है, लेकिन रॉकी भाई यानी यश की जिंदगी पर सटीक बैठता है.
यश उर्फ नवीन कुमार गौड़ा (Image Credit: @thenameisyash Instagram)
1/7

बात केजीएफ से शुरू हुई है तो जिक्र यश यानी नवीन कुमार गौड़ा का जरूर होगा. आज उनका 37वां जन्मदिन है. दरअसल, यह वही लड़का है, जो कुछ कर दिखाने के लिए घर से भाग गया था और इसी वजह से सिनेमा जगत को 'यश' मिल पाया.
2/7

अपनी जिंदगी का फलसफा यश कई इंटरव्यू में बयां कर चुके हैं. वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे. इसके लिए वह नाटक और डांस कॉम्पिटिशन आदि का हिस्सा बनते थे.
Published at : 08 Jan 2023 08:34 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























