एक्सप्लोरर
एकसाथ मिला था 40 फिल्मों का ऑफर, फिर चॉकलेटी बॉय बनकर जीता दिल...अब खूंखार विलेन बन मचाएंगे तबाही, पहचाना ?
Guess Who: इस तस्वीर में नजर आ रहा ये वो एक्टर हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत में चॉकलेटी बॉय बन लोगों को खूब दिल जीता था. लेकिन अब वो खूंखार विलेन से तबाही मचाएंगे. आपने पहचाना ?
आदित्य चोपड़ा की साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें का क्रेज आज भी दर्शकों में उतना ही है. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता हासिल की थी बल्कि इसके गाने आज भी दर्शकों की जुबान पर है. कई जोड़ियों की प्रेम कहानियों से सजी इस मल्टीस्टारर लव ब्लॉकबस्टर में जुगल हंसराज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. एक शरीफ सा दिखने वाला लड़का, मासूम चेहरा और चॉकलेटी बॉय वाला स्टाइल, उस दौर में जुगल हंसराज को काफी पसंद किया गया था. लेकिन अब जल्दी ही एक्टर का बहुत खूंखार रूप दर्शकों को देखने को मिलेगा.
1/7

जुगल हंसराज जल्द ही अपने पुराने लुक्स के बिल्कुल उलट एक खूंखार विलेन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. दरअसल जुगल जल्द ही क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज लायन्स गेट इंडिया में एक खतरनाक विलेन के किरदार में दिखाई देंगे.
2/7

फिल्म ‘मोहब्बतें’ से दर्शकों के बीच अपनी पहचान पुख्ता करने वाले जुगल हंसराज बेहद कम उम्र से ही फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहे हैं. उन्होंने बचपन में ही कर्मा (1986) और सल्तनत (1986) जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था.
Published at : 21 Jun 2024 08:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























