एक्सप्लोरर
हेमा मालिनी की फिल्म में 'दुष्ट चाची' के रोल में छा गई थी बॉलीवुड की इमोजी क्वीन, पाकिस्तान से था कनेक्शन
Facts about Seeta aur Geeta Actress: साल 1972 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'सीता और गीता' लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ मनोरमा की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आई थी.
Facts about Seeta aur Geeta Actress: आपको फिल्म 'सीता और गीता' याद है. इस फिल्म में एक चाची थी. ये चाची पूरी फिल्म में सबको परेशान करती थी. सिर्फ गीता ही थी जिसने उनके जुल्म नहीं सहे. इस चाची का नाम भले ही लोगों को न पता हो. लेकिन इनकी एक्टिंग हर फिल्म में जोरदार होती थी. इस एक्ट्रेस को लोग चलता फिरता इमोजी भी कहते थे. क्या गजब एक्सप्रैशन, क्या गजब का मेकअप और बड़ी- बड़ी ओवर लाइनर्ड मटकटी हुई आंखे. मनोरमा की प्रेजेंस के बिना उस दौर में निगेटिविटी का तड़का लगाना इंमपॉसिबिल था.
1/7

पुरानी फिल्मों में ताने मारने वाली सास से लेकर सोतेली मां तक. इस एक्ट्रेस ने हर किरदार में जान फूकने का काम किया था. उस दौर की ये एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने इमोटकॉन्स के इंवेंशन से पहले ही सारे एक्सप्रेशन्स 5 सेकेंड के एक सीन में दिखा देती थीं.
2/7

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस मनोरमा की. इनका असली नाम एरिन इसाक डेनियल था
Published at : 14 Mar 2024 03:09 PM (IST)
और देखें






















