एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
'वन नाइट स्टैंड' कर फंसी हसीनाएं! किसी ने प्रेग्नेंट हो करवाया अबॉर्शन, किसी ने की शादी, एक बनी कपूर खानदान की बहू
बॉलीवुड के एक्टर्स ही नहीं बल्कि हसीनाएं भी वन नाइट स्टैंड करने में पीछे नहीं हैं. हाल ही में कईयों ने खुलासा किया कि वो वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं. किसी ने की शादी तो किसी ने करवाया अबॉर्शन.
वन नाइट स्टैंड कर एक हसीना ने कपूर खानदान में शादी की तो वहीं, एक पॉपुलर एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई और जाकर उन्होंने अबॉर्शन करवाया.
1/7

कुब्रा सैत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने दोस्त के साथ वन नाइट स्टैंड किया था और इसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थीं.
2/7

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होमने अबॉर्शन का प्रोसीजर अकेले करवाया और इस बारे में किसी को बताया नहीं.
3/7

कश्मीरा शाह ने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक संग शादी की है.दोनों की मुलाकात पप्पू पास हो गया की शूटिंग के दौरान हुई थी.
4/7

एक रात कश्मीरा ने वन नाइट स्टैंड किया और हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. काफी वक्त तक डेट करने के बाद कपल ने 2013 में शादी कर ली.
5/7

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने खुलासा किया कि उनकी लव स्टोरी शराब के नशे में शुरू हुई थी.
6/7

महीप ने कहा कि हमारी स्टोरी बहुत ही सिंपल थी. मैंने जिसके साथ वन नाइट स्टैंड किया मुझे नहीं पता था कि मैं उससे शादी करने वाली हूं.
7/7

महीप ने कहा कि वो संजय कपूर की पार्टी में चली गई थीं.मेरी मुलाकात वहीं उससे हुई और मैं नशे में धुत्त थी.
Published at : 28 Jun 2025 11:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























