एक्सप्लोरर
Ranveer-Deepika Expensive Things: लग्जरी कार से लेकर हीरों की घड़ी तक, ‘दीपवीर’ के पास हैं ये महंगी चीजें, देखिए लिस्ट
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादीशुदा जिंदगी को चार साल पूरे हो चुके हैं. इन चार साल में इस जोड़ी ने सफलता की उंचाईयों को छूते हुए कई मुकाम हासिल कर लिए हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट
जानिए रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की सबसे मंहगी चीजों के बारे में
1/6

अलीबाग में आलीशान हॉलिडे विला - मुंबई में अपने महंगे घरों के अलावा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अलीबाग में एक हॉलिडे विला खरीदा है. जो करीब 22 करोड़ रुपये का है. ये विला 9000 वर्ग फुट में फैला हुआ है.
2/6

लग्जरी कार - रणवीर सिंह को अक्सर आपने एस्टन मार्टिन रैपिड और लेम्बोर्गिनी उरुस जैसी बेशकीमती गाड़ियों में घूमते देखा होगा. लेकिन उनके पास मर्सिडीज मेबैक और मर्सिडीज बेंज के साथ-साथ ऑडी बीएमडब्ल्यू के कई हाई एंड मॉडल भी हैं. इसके अलावा रणवीर को लुटेरा के निर्माताओं से 7 लाख की कीमत वाली एक एरियल विंटेज बाइक भी मिली थी.
Published at : 15 Nov 2022 03:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड























