एक्सप्लोरर
क्या Gay हैं करण जौहर? सुपरस्टार संग था रिलेशन? अपनी सेक्सुअलिटी पर खुलकर बोल चुके हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज प्रोड्यूसर
Karan Johar: करण जौहर बॉलीवुड के सबसे फेमस फिल्म मेकर्स में से एक हैं. वे बेबाक तरीके से हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. यहां तक कि वे खुद की सेक्सुएलिटी पर भी ओपनली बात कर चुके हैं.
करण जौहर,
1/9

करण जौहर ने बॉलीवुड को तमाम शानदार फिल्में दी हैं और उनकी गिनती बेहतरीन फिल्म मेकर्स में होती है.करण की फिलम प्यार, ब्रेकअप और दोस्ती को रिफ्लेक्ट करती हैं जिनमे इमोशनंस भी भरपूर होता है. वह अपनी फिल्मों में जो रियलिटी चेक देते हैं, उसका क्रेडिट उनके रियल लाइफ एक्सपीरियंस को दिया सकता है.
2/9

करण जौहर ने अपनी पर्सनल लाइफ को भी खुली किताब की तरह रखा है और उन्होंने खुद के गे होने और अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर भी कई बार बात की है.
Published at : 26 Oct 2023 02:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























