एक्सप्लोरर
खुंखार वाइफ हैं Bipasha Basu? पत्नी की एक दहाड़ में चित्त हो जाते हैं करण सिंह ग्रोवर! ऐसी है कपल की बॉन्डिंग
Bipasha Basu-Karan Grover Bonding: बिपाशा-करण ग्रोवर की शादी को 7 साल हो चुके हैं. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. बिपाशा-करण दोनों मिलकर घर चलाते हैं, लेकिन दबदबा बिपाशा का ही बना रहता है.
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु लाइफस्टाइल
1/7

करण सिंह ग्रोवर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस बिपाशा बसु संग अपने छोटे से परिवार में बेहद खुश हैं. लेकिन कई बार बिपाशा करण पर बहुत गुस्सा करती हैं.
2/7

एक शो में मजाकिया अंदाज में उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया था. करण ने बताया था कि बंगाली परिवार में उनकी शादी हुई है ऐसे में बिपाशा के पंडित जी भी बंगाली है. वे करण को 'करण सिंह गोबोर' कहते हैं.
Published at : 03 Sep 2023 01:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
बिहार
इंडिया
क्रिकेट
























