एक्सप्लोरर
WWE से लेकर हॉलीवुड तक में चला जॉन सीना का जादू, कई लग्जरी कारों और करोड़ों के मालिक हैं रेसलर
John Cena Net Worth: जॉन सीना ने WWE से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में वे काफी चर्चा में चल रहे हैं. इसी बीच आइए जानते है कि WWE दिग्गज और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना आखिर कितने रईस हैं.
कितने रईस हैं जॉन सीना?
1/7

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले जॉन सीना रेसलमेनिया 2025 में आखिरी बार बतौर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर रिंग में उतरेंगे. इसके साथ उनके रेसलिंग करियर पर ब्रेक लग जाएगा. आइए इसी बीच हम आपको जॉन सीना की शानदार लाइफ के बारे में बताते हैं. जॉन सीना की नेटवर्थ और उनके कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
2/7

2002 में ली थी WWE में एंट्री- जॉन सीना ने WWE में 20 साल से भी ज्यादा का सफर तय किया है. उन्होंने साल 2002 में WWE में एंट्री ली थी. वहीं साल 2025 में उनके 23 साल के डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर पर विराम लग जाएगा.
Published at : 09 Jul 2024 08:42 PM (IST)
और देखें























