एक्सप्लोरर
'मेरी जिंदगी नरक...', अमिताभ बच्चन संग रेखा के अफयेर पर जया बच्चन ने कही थी ये बात
Jaya On Amitabh Affair: अमिताभ बच्चन सालों पहले फिल्मों के साथ-साथ रेखा संग अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे. इसपर एक बार उनकी वाइफ जया बच्चन ने भी चुप्पी तोड़ी थी. जानिए वो क्या बोली थी.
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी को 50 साल से ज्यादा हो गए. आज यानि 3 जून को अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. बिग बी ने एक्ट्रेस जया बच्चन संग लव मैरिज की थी. बावजूद इसके वो शादी के कुछ साल बाद ही एक्ट्रेस रेखा से दिल लगा बैठे थे. कहा जाता है कि दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को सीक्रेटली डेट किया था. इनपर खबरों पर एक बार जया बच्चन ने खुलकर बात की थी और एक चौंकाने वाला बयान दिया था.
1/7

साल 2008 में पीपुल मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने इन खबरों पर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, "अगर ऐसा कुछ होता, तो वो कहीं और होते, ना?’’
2/7

एक्ट्रेस ने कहा था कि, लोगों ने उन दोनों को स्क्रीन पर एक जोड़ी के रूप में पसंद किया, और ये ठीक भी है. लेकिन मीडिया ने अमित जी को का नाम उनकी हर हीरोइन के साथ जोड़ने की कोशिश की.
3/7

जया बच्चन कहती हैं कि, “अगर मैंने इसे गंभीरता से लिया होता, तो मेरा जीवन तो अभी तक नरक हो जाता. हम बहुत सख्त स्वभाव के हैं."
4/7

जया बच्चन ने ये भी कहा था कि, ‘अगर वो रेखा के साथ काम करते हैं तो इसमें उनको कोई भी आपत्ति नहीं है.’ हालांकि अफेयर की खबरों के बाद बिग बी ने एक्ट्रेस संग काम करना छोड़ दिया था.
5/7

जया बच्चन ने इस इंटरव्यू में अमिताभ को लेकर ये भी कहा था कि, ‘आपको विश्वास होना चाहिए. मैंने एक अच्छे आदमी और एक ऐसे परिवार से शादी की जो कमिटमेंट में विश्वास करता है. ऐसे में भी अगर वो चला जाता है, तो वो कभी आपका नहीं था..”
6/7

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन शादी के बाद दो बच्चों श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के पेरेंट्स बने. अभिषेक फिल्म इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है.
7/7

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन शादी के बाद दो बच्चों श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के पेरेंट्स बने. अभिषेक फिल्म इंडस्ट्री का फेमस चेहरा है.
Published at : 03 Jun 2025 07:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























