एक्सप्लोरर
Jawan ने बॉक्स ऑफिस से किया Gadar 2 और OMG 2 का सफाया, ड्रीम गर्ल 2 भी बोरिया-बिस्तर बांधने की तैयारी में, जानें तीनों फिल्मों का कितना बुरा हाल
Box office collection: 'जवान' ने रिलीज होते ही सिनेमाघरोंं में गर्दा उड़ा दिया है. शाहरुख की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही गदर 2, औएमजी 2 का सफाया कर दिया है. वहीं ड्रीम गर्ल 2 का भी हाल बुरा है.
जवान ने किया गदर 2, ओएमजी 2 और ड्रीम गर्ल 2 का सफाया
1/8

शाहरुख खान स्टारर लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर जवान बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है फिल्म को रिलीज हुए दो दिन ही हुए हैं और इसने घरेलू बाजार में 100 करोड़ सेज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है. वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा हो गया है.
2/8

शाहरुख खान की फिल्म जवान जिस तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है उसके चलते बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से जमी बैठी गदर 2 और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों की हालत खराब हो गई है. यूं कहिए कि जवान ने आते ही सनी और अक्षय की फिल्मों का सफाया कर दिया है.
Published at : 09 Sep 2023 03:05 PM (IST)
और देखें























