एक्सप्लोरर
सिंगिंग में जमाई धाक, लेकिन एक्टिंग में नहीं चला इन सिंगर्स का सिक्का, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
Singers Who Flopped In Acting: इस रिपोर्ट में आज हम आपके लिए उन सिंगर्स की लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्होंने सिंगिंग में खूब नाम कमाया, लेकिन एक्टिंग में आते ही फ्लॉप हो गए. नीचे देखिए लिस्ट.....
दरअसल इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर्स हैं. जिन्होंने अपनी गायिकी का जादू चलाने के बाद अभिनय में आने का फैसला लिया. लेकिन दर्शकों ने उन्हें सिरे से नकार दिया और वो एक्टिंग की दुनिया में बुरी तरह से फैल हो गए. नीचे देखिए लिस्ट.....
1/7

मीका सिंह – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पॉपुलर सिंगर मीका सिंह का है. जिन्होंने अभीतक कई सुपरहिट गाने गाए हैं. लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा तो बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. मीका ने 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' और 'लूट' जैसी फिल्मों में काम किया है.
2/7

सोनू निगम - चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में काम शुरू करने वाले पॉपुलर सिंगर सोनू निगम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सोनू निगम ने भी सिंगिंग में नाम कमाने के बाद 'जानी दुश्मन', 'काश आप हमारे होते', 'लव इन नेपाल' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही.
3/7

रैपर-सिंगर बादशाह – बादशाह ने कई हिट रैप सॉन्ग देने के बाद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'खानदानी शफाखाना' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था. जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद बादशाह ने एक्टिंग से तौबा कर ली.
4/7

हनी सिंह – फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने एक नहीं बल्कि 3 पंजाबी फिल्में 'मिर्जा-द अनटोल्ड स्टोरी', 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22' और 'जोरावर' समते दो हिंदी फिल्में भी की है. लेकिन लोगों ने हनी को एक्टिंग में खास पसंद नहीं किया.
5/7

हिमेश रेशमिया – इस लिस्ट में हिमेश रेशमिया का नाम भी शामिल है. जिनका हर गाना रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो जाता है. वहीं सिंगिंग के साथ हिमेश रेशमिया ‘आपका सुरूर', 'कर्ज', 'द एक्सपोज', 'कजरारे' और 'रेडियो' जैसी फिल्मों में काम किया है.
6/7

लेकिन किसी भी फिल्म से हिमेश रेशमिया खुद को बतौर एक्टर स्थापित नहीं कर पाए. इसलिए अब उन्होंने भी एक्टिंग से दूरी बना ली है.
7/7

आदित्य नारायण – शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी शुरुआत करने वाले आदित्य नारायण ने आगे चलकर सिंगिंग में खूब नाम कमाया. फिर उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म ‘शापित’ बड़े पर्दे पर कदम रखा. लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके साथ ही आदित्य का एक्टिंग करियर भी डूब गया.
Published at : 16 Sep 2024 05:12 PM (IST)
और देखें

























