एक्सप्लोरर
Harman Baweja से Arshad Warsi तक...इन सितारे का फिल्मों में नहीं चला सिक्का, OTT पर जमाई धाक
Actors Who Comeback On OTT: आज हम बॉलीवुड के उन सितारों से मिलवाने रहे हैं जो बेहतरीन एक्टर होने के बावजूद इंडस्ट्री में खुद का स्थापित नहीं कर पाए. लेकिन जब ओटीटी पर एंट्री की तो धमाल मचा दिया.
फिल्मों में नहीं चले तो ओटीटी पर कामयाब हुए ये सितारे
1/6

अरशद वारसी - फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में अरशद ने सर्केट का रोल निभाया था. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. लेकिन इस फिल्म के अलावा एक्टर को किसी से भी खासा फेम नहीं मिला. जिसक बाद एक्टर ने वेब सीरीज 'असुर' से ओटीटी पर कदम रखा और उनके काम की काफी तारीफ भी हो रही है.
2/6

सुष्मिता सेन – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना सुष्मिता सेन का है. जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों को वेब सीरीज 'आर्या' में पसंद आई. सीरीज में एक्ट्रेस ने उस महिला का किरदार निभाया है. जो अपनी परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं.
Published at : 13 Jun 2023 06:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























