एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: रंगदारी ना देने पर सरेआम हुआ था इस फेमस सिंगर का कत्ल, जानिए किसे सुनाई थी शूटर्स ने फोन पर चीखें
Bollywood Kissa: छोटी सी जूस की दुकान से लेकर टी सीरीज को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाने तक का उनका ये सफर बहुत से लोगों की आंखों में भी चुभने लगा था. जानिए फिर कैसे हुई उनकी हत्या...

जानिए क्यों हुआ गुलशन कुमार का मर्डर
1/5

फिल्म इंडस्ट्री में कैसेट किंग के नाम से मशहूर गुलशन कुमार ने ना सिर्फ हर भारतीय तक फिल्मी गानों की पहुंच संभव की थी. बल्कि उनकी लाइफ स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से भी ज्यादा दिलचस्प है. अस्सी के दशक में गुलशन कुमार ने टी सीरीज की स्थापना की और कुछ ही साल के अंदर वो इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह बन चुके थे.
2/5

अगस्त 1997 में गुलशन कुमार की अंधेरी इलाके में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वो मंदिर से घर लौट रहे थे. शूटर्स ने गुलशन कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बेरहमी से बीच सड़क हत्या कर दी थी. दरअसल अपनी कड़ी मेहनत के बल पर टी सीरीज को कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचाने वाले गुलशन कुमार पर अंडरवर्ल्ड की नजर थी.
3/5

रिपोर्ट्स के अनुसार रंगदारी नहीं देने पर डॉन अबू सलेम के शूटर्स ने गुलशन कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इंडस्ट्री के बाकी लोगों में खौफ पैदा करने के लिए शूटर्स ने गुलशन कुमार पर 16 राउंड फायरिंग की थी.
4/5

अबू सलेम पर लिखी गई एक किताब में इस घटना को लेकर भी जिक्र है. दरअसल जब शूटर्स ने इस वारदात को अंजाम दिया था तो उन्होंने अबू सलेम को मौके से फोन किया था. करीब दस मिनट तक अबू सलेम फोन पर वारदात पर हो रही फायरिंग और गुलशन कुमार की चीखों को सुनता रहा.
5/5

दऱअसल अबू सलेम की तरफ से गुलशन कुमार से दस करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. जिसे लेकर गुलशन कुमार ने इनकार करते हुए डॉन को झिड़क दिया और कहा कि इतने पैसे से मैं वैष्णो देवी में भंडारा करवा दूंगा. गुलशन कुमार मां वैष्णो के बड़े भक्त थे. आज भी माता के धाम में गुलशन कुमार के परिवार की तरफ से भंडारा चलता है.
Published at : 14 May 2023 07:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट