एक्सप्लोरर
Maldives के Furaveri द्वीप पर Gauhar Khan और Zaid Darbar ने एक रात गुजारने के लिए चुकाए इतने लाख रुपए, जानिए ऐसा क्या है यहां पर?
गौहर खान
1/6

मालदीव इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के वेकेशन के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन गया है. इन दिनों बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति कॉरियोग्राफर जैद दरबार भी अपनी छुट्टियां यहां बिता रहे हैं. दोनों ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए हैं. ये कपल यहां के सबसे महंगे द्वीप फुरावरी में रुके हैं, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. इस द्वीप पर शानदार कॉटेज हैं जहां जाकर किसी का भी मूड फ्रेश हो जाएगा. जानते हैं इस द्वीप पर एक रात गुजारने के लिए आपको कितना खर्च पड़ेगा?
2/6

गौहर खान और ज़ैद दरबार का ये ट्रिप इसलिए खास है क्योंकि ये कपल यहां के सबसे महंगे विला में से एक में अपने 'मी टाइम' का आनंद ले रहे हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, गौहर और ज़ैद फुरवेरी द्वीप के शानदार ओशन विला में रह रहे हैं.
Published at : 28 Aug 2021 11:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
ओटीटी

























