एक्सप्लोरर
Ganpath Vs Yaariyan 2: बॉक्स ऑफिस पर टाइगर की Ganpath की ठंडी रही शुरुआत, दिव्या खोसला की Yaariyan 2 पहले दिन ही हुई ढेर, जानें-ओपनिंग डे कलेक्शन
Ganpath Vs Yaariyan 2: सिनेमाघरों में आज टाइगर-कृति की गणपत और दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 रिलीज हुई है. चलिए यहां जानते हैं दोनों फिल्मों की ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कैसी है.
गणपत की ठंडी रही शुरुआत, यारियां 2 का पहले ही दिन निकला दम
1/8

टाइगर श्रॉफ की गणपत सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में कृति सेनन और अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल प्ले किया है.
2/8

गणपत को लेकर रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है तो इसकी बेहद ठंडी शुरुआत हुई है.
3/8

फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं बताया जा रहा है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो गणपत अपने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. यानी फिल्म की पहले दिन की कमाई काफी निराशाजनक है.
4/8

बता दें कि गणपत 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बताई जा रही है. ऐसे में फिल्म का ओपनिंग डे केल्कशन देखकर इसका अपने बजट जितनी कमाई करने मुश्किल लग रहा है. हालांकि मेकर्स को वीकेंड से उम्मीद है. देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर गणपत कितनी कमाई कर पाती है.
5/8

गणपत के साथ आज सिनेमाघरों में यारिया 2 भी रिलीज हुई है. फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी, मिजान जाफरी और यश दास गुप्ता ने अहम रोल प्ले किया है.
6/8

यारियां 2 को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन लग रहा है कि सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शकों ने पहले दिन पूरी तरह नकार दिया है.
7/8

यारियां 2 की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट काफी झटका देने वाली है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक यारियां 2 ने रिलीज के पहले दिन महज 50 लाख की कमाई की है.
8/8

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 50 से 60 करोड़ के बजट में बनी है. ऐसे में इसका भी अपने बजट की आधी कमाई करना भी मुश्किल लग रहा है.
Published at : 20 Oct 2023 12:08 PM (IST)
और देखें






















