एक्सप्लोरर
मेरे गाने यूज कर लिए और पूछा भी नहीं.. सनी देओल की फिल्म से Gadar के कंपोजर को शिकायत, छलका दर्द
Gadar Ek Prem Katha composer Uttam Singh: गदर एक प्रेम कथा के म्यूजिक कंपोजर को तब बड़ा धक्का लगा जब उनके संगीत को फिल्म की अगली कड़ी के लिए इस्तेमाल किया गया पर उनसे एक दफा पूछा भी भी नहीं गया..
सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा
1/7

फिल्म गदर एक प्रेम कथा साल 2001 की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म का एक एक गाना धमाकेदार था और आज भी लोगों की जुबान पर है. सनी देओल की फिल्म गदर 2 के हिट होने का श्रेय कुछ हद तक पुरानी फिल्म के गानों का इस्तेमाल भी कहा जा सकता है. लेकिन पहली गदर के म्यूजिक के इस्तेमाल से पहले गानों को बनाने वाले कंपोजर से एक बार भी फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने पूछना जरूरी नहीं समझा! अब ऐसे में संगीतकार उत्तम सिंह का दर्द छलता है.
2/7

गदर एक प्रेम कथा के तमाम गाने हिट हुए थे- हम जुदा हो गए रास्ते खो गए, मैं निकला गड्डी लेके, मुसाफिर जाने वाले. ऐसे तमाम गाने हैं जो फिल्म से सुपरहिट हुए थे. हाल ही में ये गाने बनाने वाले कंपोजर ने बताया कि गदर 2 के लिए उन्हें अप्रोच नहीं किया गया था.
Published at : 25 Aug 2023 08:14 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट

























