एक्सप्लोरर
किसी ने झेला ड्रिप्रेशन तो किसी को नशे की थी लत...रिहैब सेंटर में इलाज करवा चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
Celebs Who Go Rehab Centers: हाल में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने तीन बार रिहैब सेंटर में जाने का खुलासा किया है. कश्यप ने अपने जीवन में उस बुरे दौर के बारे में बात की जब वो गहरे डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
अनुराग कश्यप
1/7

अनुराग कश्यप ने बताया था, 'मैं पूरी तरह से फट गया था और ट्विटर से पूरी तरह हट गया था. मैं तीन बार रिहैब में गया, दिल का दौरा पड़ा, मेरी तबीयत खराब हो गई. अनुराग की तरह कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज डिप्रेशन और गलत आदतों को लेकर रिहाब सेंटर में अपना इलाज करवा चुके हैं.
2/7

संजय दत्त को ड्रग्स की लत रही है, एक्टर ने खुद खुलासा किया कि वह लगभग दो साल से रिहैब में थे. सिर्फ ड्रग एडिक्ट ही नहीं संजय दत्त जेल भी जा चुके हैं.
Published at : 27 Nov 2022 06:41 PM (IST)
और देखें























