एक्सप्लोरर
Ranbir-Alia से लेकर Saif-Kareena तक, लिव इन फॉर्मूला को ट्राय कर शादी के बंधन में बंधे ये सेलेब्स
फाइल फोटो
1/7

करीना कपूर और सैफ अली खान हों या रिचा चड्ढा और अली फैजल, बॉलीवुड में शादी के पहले साथ रहने का चलन नया नहीं है. कई बार तो कुछ जोड़े ऐसे भी हुए जो लिव-इन में काफी समय साथ रहने के बाद अलग हो गए जैसे बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम. जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड कपल्स के बारे में.
2/7

अगर लॉकडाउन न लगा होता तो आलिया भट्ट और रनबीर कपूर अब तक शादी के बंधन में बंध गए होते. हालांकि आउटिंग हो या एक-दूसरे के घरों में शिफ्ट होना, ये अक्सर साथ रहते हैं.
3/7

लॉक डाउन के कारण रिचा चड्ढा और अली फैज़ल की शादी भी टल गई और अब ये 2022 में विवाह बंधन में बंधेंगे. तब तक दोनों साथ ही शिफ्ट हो गए हैं.
4/7

रिया कपूर और करन बूलानी लिस्ट का अगला नाम है. शादी के पहले ये दस साल तक डेट करते रहे और इन्होंने बहुत समय एक-दूसरे के घरों में भी साथ गुजारा.
5/7

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के शादी से पहले साथ रहने की बात बहुत लोग नहीं जानते लेकिन ये सच है. ये करीब एक साल साथ रहे थे.
6/7

आमिर खान और किरन राव भी शादी के पहले करीब एक साल साथ रहे थे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर उन्हें पसंद करने लगे थे लेकिन डेट तभी किया जब पत्नी रीना को तलाक दे दिया.
7/7

करीना ने सैफ के साथ शादी के पहले न केवल वक्त बिताया था बल्कि ये भी कहा था कि वे लिव-इन फॉर्मूला को ट्राय और टेस्ट करना चाहती हैं.
Published at : 02 Oct 2021 08:33 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























