एक्सप्लोरर
राम कपूर से कपिल शर्मा तक: इन स्टार्स के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको चौंका दिया
From Ram Kapoor to Kapil Sharma: टीवी सितारे जिनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको चौंका दिया और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
इंडियन टीवी स्टार्स के लिए बदलाव कोई नई बात नहीं, लेकिन कुछ सेलेब्स ने तो अपनी बॉडी और इमेज को इस कदर बदल डाला कि फैंस बस देखते रह गए.
1/7

कपिल शर्मा से लेकर शहनाज़ गिल तक कई सितारों ने डिसिप्लिन, फास्टिंग और लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव लाकर खुद को पूरी तरह बदल लिया. यहां देखिए 6 टीवी सेलेब्स जिनके फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
2/7

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने 91 किलो से 76 किलो तक वजन कम किया. उन्होंने बताया कि वो शाम 7 बजे के बाद कुछ नहीं खातीं – यानी इंटरमिटेंट फास्टिंग. वो अब भी अपनी फेवरेट चीजें खाती हैं, बस खाने का टाइम फिक्स रखती हैं. उनका तरीका सिंपल है – खुश रहो, खाना एन्जॉय करो और हेल्दी बनो.
Published at : 30 Jul 2025 09:42 PM (IST)
और देखें
























