एक्सप्लोरर
करण सिंह ग्रोवर ने तीन बार की शादी, आज तक नहीं दी एक भी सोलो हिट, फिर भी 200 करोड़ रुपये की है नेट वर्थ
Karan Singh Grover Net Worth: करण सिंह ग्रोवर ने टीवी से करियर की शुरुआत की थी और फिर बॉलीवुड में भी कईं फिल्में कीं. हालांकि एक्टर एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए हैं लेकिन उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है.
करण सिंह ग्रोवर हाल ही फाइटर में नजर आए थे. इस फिल्म में करण ने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब इम्प्रेस किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है.
1/10

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो भले ही बतौर एक्टर फिल्मों में सफल नहीं हो पाए लेकिन फिर भी उन्होंन काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है.बिपाशा बसु के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर ने भले ही अपने करियर में कोई सोलो हिट नहीं दी है लेकिन उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.
2/10

फरवरी 1982 में करण सिंह ग्रोवर का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था. जब करण छोटे थे तो उनका परिवार सऊदी अरब चला गया.वहां उन्होंने इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, दम्मम सऊदी अरब से अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की और आईएचएम मुंबई से होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की.
3/10

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले करण सिंह ग्रोवर ओमान के शेरेटन होटल में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते थे.
4/10

करण सिंह ग्रोवर ने टीवी पर कईं सीरियल किए. इसके बाद उन्होंने 2008 में 'भ्रम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2015 में बिपाशा बसु के साथ फिल्म 'अलोन' में काम किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही, लेकिन सेट पर करण और बिपाशा एक दूसरे से इश्क कर बैठे.
5/10

बता दें कि करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं. उन्होंने साल 2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी. लेकिन उनका तलाक हो गया और साल 2012 में करण ने जेनिफर से शादी की थी लेकिन 2014 में ये दोनों भी अलग हो गए. इसके बाद साल 2016 में करण ने बिपाशा बसु से शादी की. इस कपल की एक बेटी देवी है.
6/10

करण सिंह ग्रोवर ने अपने अब तक के करियर में कुल 5 फिल्मों में काम किया है और एक भी सोलो हिट नहीं दी है.
7/10

करण सिंह ग्रोवर की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' थी. इस फिल्म ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म करण की पहली हिट फिल्म है.
8/10

करण सिंह ग्रोवर का फिल्मों में भले ही सफल करियर नहीं रहा हो लेकिन वह टीवी जगत के सुपरस्टार रहे हैं. करण सिंह ग्रोवर के शो 'दिल मिल गए' और 'क़ुबूल है' बहुत बड़े हिट शो थे.
9/10

जून 2019 में, करण सिंह ग्रोवर ने छह साल बाद 'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर ऋषभ बजाज के रूप में टेलीविजन कमबैक किया था. इसने उन्हें सबसे फीस चार्ज करने वाला टीवी एक्टर बना दिया था, वह प्रति दिन 3 लाख फीस वसूलते थे हालांकि बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया था.
10/10

उतार-चढ़ाव भरे करियर के बावजूद करण सिंह ग्रोवर काफी लैविश लाइफ स्टाइल जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अनुमानित नेट वर्थ 224 करोड़ रुपये है.
Published at : 26 Feb 2024 08:52 AM (IST)
और देखें
























