एक्सप्लोरर
करण सिंह ग्रोवर ने तीन बार की शादी, आज तक नहीं दी एक भी सोलो हिट, फिर भी 200 करोड़ रुपये की है नेट वर्थ
Karan Singh Grover Net Worth: करण सिंह ग्रोवर ने टीवी से करियर की शुरुआत की थी और फिर बॉलीवुड में भी कईं फिल्में कीं. हालांकि एक्टर एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए हैं लेकिन उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है.
करण सिंह ग्रोवर हाल ही फाइटर में नजर आए थे. इस फिल्म में करण ने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब इम्प्रेस किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है.
1/10

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो भले ही बतौर एक्टर फिल्मों में सफल नहीं हो पाए लेकिन फिर भी उन्होंन काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है.बिपाशा बसु के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर ने भले ही अपने करियर में कोई सोलो हिट नहीं दी है लेकिन उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.
2/10

फरवरी 1982 में करण सिंह ग्रोवर का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था. जब करण छोटे थे तो उनका परिवार सऊदी अरब चला गया.वहां उन्होंने इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, दम्मम सऊदी अरब से अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की और आईएचएम मुंबई से होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की.
Published at : 26 Feb 2024 08:52 AM (IST)
और देखें

























