एक्सप्लोरर
जब सलमान खान का डांस देख रो पड़ी थीं फराह खान! घंटों तक सिखाया, फिर हारकर हो गई थीं 'फरार'... जानें किस्सा
Filmy Kissa: सुपरस्टार सलमान खान की एक्टिंग हो या डांस, फैंस को काफी पसंद आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले सलमान डांस के मामले में बिल्कुल जीरो थे? ऐसा हमारा नहीं, बल्कि फराह खान का कहना है.
सलमान खान ने बॉलीवुड फिल्मों के गानों में एक से बढ़कर एक स्टेप किए हैं. दबंग का हुक स्टेप तो सलमान का सिग्नेचर स्टेप बन चुका है. लेकिन कभी सलमान खान डांसिंग की एबीसीडी से भी अनजान थे. इसका खुलासा कोरियोग्राफर फराह खान ने खुद किया था.
1/7

साल 2019 में 'सुपर डांसर' के पहले एपिसोड में फराह खान को पुराने दिन याद आ गए थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें सलमान खान को उनके पहले स्क्रीन टेस्ट में से एक के लिए डांस सिखाने के लिए कहा गया था.
2/7

फराह खान ने कहा था- 'सलमान खान के पहले स्क्रीन टेस्ट के दौरान, मुझे सलमान को डांस सिखाना था. मैं सच में चार घंटे बाद भाग गई और रो पड़ी थी कि कोई तुम्हें डांस नहीं सिखा सकता, तुम्हें बिल्कुल भी नहीं आता.'
Published at : 06 Aug 2024 07:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























