एक्सप्लोरर
Guess Who: कामयाबी के शिखर पर पहुंचकर भी इस एक्टर को सता रहा था गुमनामी का डर...फिर सालों बाद विलेन बन बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, पहचाना ?
Guess Who: तस्वीर में नजर आ रहा ये वो एक्टर है. जिन्होंने अपने करियर में वो स्टारडम देखा, जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं. तो फिर ऐसा क्या हुआ कि एक वक्त पर इन्हें गुमनामी का डर सताने लगे था.
दरअसल ये एक्टर कई और नहीं बल्कि सीरियल किसर के नाम से फेमस इमरान हाशमी है. जो ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में शुमार हैं बल्कि एक वक्त उनका स्टारडम बड़े-बड़े अभिनेताओं के लिए भी चिंता का सबब बन गया था. लवर बॉय की इमेज और सबसे जुदा अंदाज ने उन्हें कामयाबी की बुलंदी छूने में मदद की. एक के बाद एक बंपर हिट्स के साथ ही इमरान हाशमी फैन्स के चहेते बन गए थे.
1/7

इमरान हाशमी का करियर साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से शुरू हुआ और करियर कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचा और फिर एक झटके में जमीन पर भी आ गया. इस सफर के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी और बताया कि आखिर वो किस चीज से सबसे ज्यादा डरते हैं.
2/7

फिल्म मर्डर से इमरान हाशमी रातोंरात सुपरस्टार बन गए. फिल्मों में उनके किसिंग सीन्स का अलग ही फैन बेस है. अकसर, गैंगस्टर, जहर, राज 3, जन्नत, आशिक बनाया जैसी तमाम हिट फिल्म ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि वो फिल्मों में दिखाई देने धीरे-धीरे बंद हो गए.
Published at : 23 Mar 2024 09:22 PM (IST)
और देखें























