एक्सप्लोरर
Ek Thi Daayan से लेकर Stree तक, वीकेंड पर OTT पर देखें ये हॉरर फिल्में, यकीन मानिए डर से रौंगटे खड़े हो जाएंगे
Horror Films On OTT: बॉलीवुड में हर जोनर में भरपूर फिल्में बनी हैं. वहीं हॉरर फिल्मों की भी भरमार है. 'स्त्री' से लेकर 'एक थी डायन' तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है.
ओटीटी पर देखें ये हॉरर फिल्में
1/6

अक्षय कुमार की ल भुलैया' एक महिला में मंजुलिका की आत्मा समा जाती है. उसका पति अंधविश्वास पर यकीन नहीं करता इसीलए उसकी अलग हरकते देख उसे अपने एक दोस्त के पास ले जाता है जो कि साइक्रैट्रिस्ट होता है.
2/6

सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर 'भूत पुलिस' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. मूवी में दोनों के कैरेक्टर्स को एक दूरदराज के गांव में रहने वाली राक्षसी आत्माओं को भगाने का मिशन दिया जाता है. फिल्म के डरावने सीन और आवाजें दर्शकों की सांसे थाम देंगी.
Published at : 18 Nov 2023 11:36 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व
























