एक्सप्लोरर
जब धर्मेंद्र को मिला था 'दारूबाज' का टैग, नॉनस्टॉप शराब पीते थे एक्टर
बॉलीवुज के हीमैन यानी धर्मेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. एक्टर आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिग्गज अभिनेता को कभी पियक्कड़ कहा जाने लगा था.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज भी फैंस के बेहद फेवरेट हैं. वहीं धर्मेंद्र भी अपनी लाइफ को लेकर हमेशा से ईमानदार रहे हैं. एक्टर चीजों को हमेशा वैसे ही कहने के लिए काफी फेमस हैं जैसी वे हैं.. धर्मेंद्र अपनी लाइफ का भरपूर जश्न मनाने और हर पल को संजोने के लिए जाने जाते हैं. 88 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र खुद को फिट रखने के लिए खूब वर्कआउट करते हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब धर्मेंद्र को दारूबाज कहा जाता था. बताया जाता है कि वे सेट पर ही खूब शराब पी जाते थे. एक शो के दौरान धर्मेंद्र ने खुद अपनी इस पीने की आदत पर बात की थी और कई मजेदार किस्से भी सुनाये थे.
1/9

बता दें कि शो के दौरान 'यमला पगला दीवाना' अभिनेता ने बॉलीवुड का सबसे बड़ा शराबी कहे जाने पर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने 'शोले' के सेट पर शराब पीने से जुड़ा किस्सा भी सुनाया था और कहा कि हर इंसान को लाइफ को एंजॉय करना चाहिए.
2/9

दरअसल दिग्गज अभिनेता एक बार रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे. इस दौरान धर्मेंद से पूछा गया, “ बहुत सी कहानियां इस बात को लेकर सुनाई जाती हैं कि आप जब पीना चालू करते थे तो रूकते ही नहीं थे. इस पर धर्मेंद्र ने कहा था, “ मैं कभी-कभी आईना देखता हूं तो आईना मुझसे कहता है कि इश्क ने मारा, तुझे शराब ने मारा, मिलता ना वरना कोई सानी तुम्हारा, अब मैं भी जवाब दे देता हूं कि शराब नहीं होती, इश्क नहीं होता तोये जीना भी कोई जीना होता.”
3/9

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे शराब क्यों नहीं छोड़ सकते, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह एक एक्सट्रीमिस्ट हैं. फिर उन्होंने कहा, “बीच में 6 महीने के लिए छोड़ देता था, बैडमिंटन खेलता और पसीना बहाता था और फिर शुरू हो जाता हूं. मैं थोडा एक्सट्रीमिस्ट हूं.”
4/9

इस दौरान दिग्गज अभिनेता से ये भी पूछा गया कि क्या आप बॉलीवुड के सबसे बड़े शराबी हो? इस सवाब पर धर्मेंद्र ने कहा था, “मेरा लिवर बहुत मजबूत है.”
5/9

इसके बाद धर्मेंद्र ने फिल्म शोले के सेट का एक मजेदाक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा, "हमारे कैमरामैन जिम, जो शोले में हमारे साथ काम कर रहे थे, उन्हें 5-6 बोतल बीयर ले जाने की आदत थी. मैं उनके पीछे बैठ जाता था और उनके स्टॉक से छुपकर पीता था. जब वहां से लोग आते थे प्रोडक्शन ने उसे बताया कि उसने 12 बोतलें पी लीं, उसने हैरान होकर रिएक्ट किया था, 'ये कैसे हुआ? मुझे नहीं पता! एक दिन उसने मुझे पकड़ लिया. आपको लाइफ एंजॉय करनी चाहिए.'
6/9

88 साल के एक्टर ने अपनी फिल्म आग ही आग के सेट की एक मजेदार घटना को भी याद किया था इस फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी थी जिन्होंने उन्हें ठंडी बीयर पीते हुए देखा था. धर्मेंद्र ने कहा, "बीयर पीने का दिल किया दोपहर को मैंने उनसे कहा था कि बीयर को झागदार बनाएं ताकि यह लस्सी की तरह दिखे, जब मौसमी ने मुझे शराब पीते देखा तो उन्होंने पूछा, “ऐ, धर्मेंद्र, ये क्या पीता है? मैंने यह कहकर झूठ बोला कि मैं लस्सी पी रहा हूं.'' वह जानती थी कि मैं झूठ बोल रहा हूं इसलिए उन्होंनेने मुझसे पूछा, ''थोड़ी मुझे भी देना'' मैं ज़ोर से हंसा और कबूल किया कि मैं अपनी बीयर एंजॉय कर रहा था. "बीयर पीने से कुछ नहीं होता."
7/9

डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 में हेल्थ खराब होने के बाद, अभिनेता ने अपनी बेटी ईशा देओल से वादा किया था कि वह दोबारा शराब को हाथ नहीं लगाएंगे.
8/9

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, उसी साल, यमला पगला दीवाना फिल्म में एक सीन के लिए, धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों, सनी देओल और बॉबी देओल को एक शराबी बॉयज का नाइट आउट सीन करना था, लेकिन उन्होंने शराब पीने से इनकार कर दिया. इसके लिए वह कहते हैं, ''मेरे मस्ती के दिन खत्म हो गए हैं. मैं जल्दी उठता हूं, योग करता हूं और ध्यान करता हूं.''
9/9

धर्मेंद्र आज काफी हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं और अपना ज्यादातर समय अपने फार्महाउस पर बिताते हैं.
Published at : 08 Aug 2024 12:59 PM (IST)
और देखें























